धरती तक आने वाली हर आपदा की पूर्व सूचना देगा NISAR उपग्रह
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
साल 2022 में इसरो और नासा मिलकर एक ऐसा सैटेलाइट लॉन्च करने जा रहा है, जो अंतरिक्ष में जमा हो रहे कचरे और अंतरिक्ष से धरती की ओर आने वाले खतरों की सूचना भी समय-समय पर देता रहेगा। इसका नाम निसार (NASA ISRO Synthetic Aperture Radar) है। इसकी संभावित लागत करीब 10 हजार करोड़ रुपए आएगी। वहीं स्पेस सिचुएशनल अवेयरनेस नामक प्रोजेक्ट के तहत ही NISAR की लॉन्चिंग की जाएगी।