x

इसरो कल लॉन्च करेगा 36 सैटेलाइट, अमेरिकी और जापानी कंपनियां मिशन में शामिल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: India Today

इसरो 26 मार्च को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र श्रीहरिकोटा से एलवीएम-एम3/वनवेब इंडिया-2 मिशन लॉन्च करेगा। 43.5 मीटर लंबा LVM3 यूके स्थित कंपनी वनवेब के 36 उपग्रहों को ले जाएगा, जिसका कुल वजन 5,805 किलोग्राम होगा। यह ब्रिटिश सरकार, भारत की भारती इंटरप्राइजेज, फ्रांस की यूटेलसैट, जापान की सॉफ्टबैंक, अमेरिका की ह्यूजेस नेटवर्क और दक्षिण कोरिया की हनवा का संयुक्त उद्यम है। नेटवर्क एक्सिस एसोसिएटेड लिमिटेड यूके बेस्ड कम्युनिकेशन कंपनी है।