जनवरी 2020 में ISRO लॉन्च करने जा रहा है नया संचार उपग्रह, मिलेंगे ये फायदे
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
चंद्रयान 2 के बाद ISRO जनवरी 2020 में नया संचार उपग्रह GSAT-30 लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस उपग्रह से देश की संचार व्यवस्था और नई इंटरनेट टेक्नोलॉजी को लाने में मदद मिलने के आसार हैं. GSAT-30 के लॉन्च होते ही जिन जगहों पर अभी तक इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क की सेवा नहीं पहुंच पाई थी वहां भी ये सेवाएं शुरू हो जाएगी. वहीं इस उपग्रह को जियो इलिप्टिकल ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा.