निजी क्षेत्र की ओर से सेटेलाइट लांच करने की तैयारी में इसरो
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
निजी क्षेत्र की तरफ से इसरो ने लॉन्च किए जा रहे सैटेलाइटों को भी आसमान के दर्शन कराने की तैयारी कर ली है। इसरो का पोलर रॉकेट पीसएलवी-सी51 अपने अगले अभियान में एक निजी अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट ‘आनंद’ को आसमान में साथ लेकर जाएगा। इसरो चेयरमैन के सिवन ने बृहस्पतिवार को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारतीय क्षमता को अनलॉक करने वाले सुधारों की शुरुआत के लिए केंद्र सरकार की सराहना की।