ISRO ने की RISAT-2BR1 की लॉन्चिंग, भारत को मिली दूसरी खुफिया आंख
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ISRO ने आज दोपहर 3:25 बजे PSLV-C48 के जरिए नए जासूसी उपग्रह RISAT-2BR1 को 9 विदेशी उपग्रहों संग लॉन्च किया। सैटेलाइट का वजन 628 किलोग्राम है। लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से हुई। RISAT-2BR1 को 576 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किया जाएगा। सैटेलाइट की उम्र 5 साल होगी। इसके साथ 9 विदेशी उपग्रहों में मल्टी-मिशन लेमूर-4 सैटेलाइट, टेक्नोलॉजी डिमॉस्ट्रेशन टॉयवॉक-0129, अर्थ इमेजिंग-1 हॉपसैट, रिमोट सेंसिंग डुचिफट-3 आदि शामिल हैं।