भारतीय सेना को रास्ता दिखाने के लिए इसरो ने लॉन्च की नेविगेशन सैटेलाइट
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Quartz
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर में इसरो ने IRNSS -1l नेविगेशन सेटेलाइट गुरुवसर को सुबह 4:04 मिनट पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया. ये सेटेलाइट मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के जरिये विदेशी तकनीक से बनायी गयी है. जीसेट -6A की विफलता के बाद इसरो ने इस सेटेलाइट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. ये सेटेलाइट भारतीय सेना को समुद्र में रास्ता दिखाने के साथ ही रास्ता बनाने और नेविगेशन मैप को मजबूत करने में मदद करेगा