इसरो ने लॉन्च किया साल का पहला प्रक्षेपण मिशन, ईओएस-04 को प्रक्षेपित किया गया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Today
रविवार तड़के शुरू हुई साढ़े 25 घंटे की उल्टी गिनती के बाद इसरो ने 2022 का प्रक्षेपण मिशन आज लॉन्च कर दिया है। सुबह 5 बजकर 59 मिनट पर रॉकेट रवाना हुआ। इससे पहले इसरो ने ट्वीट किया कि पीएसएलवी-सी52 ईओएस-04 मिशन के प्रक्षेपण के लिए उल्टी गिनती रविवार तड़के 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू हो गई है। पीएसएलवी-सी52 के जरिये 1,710 किलो वजनी ईओएस-04 को प्रक्षेपित किया जाएगा।