x

इसरो ने मैपमायइंडिया से मिलाया हाथ, गूगल से है मुकाबला

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

इसरो ने मैपमायइंडिया के साथ मिलकर देश के पहले पूरी तरह घरेलू मैपिंग पोर्टल और भू-स्थानिक सेवाएं शुरू करने की पहल की। गूगल के मुकाबले मैपमायइंडिया एक भारतीय कंपनी है जो डिजिटल नक्शों का डाटा बनाती है। इसके सीईओ व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रोहन वर्मा ने बताया कि यह साझेदारी आत्मनिर्भर भारत की ओर एक और कदम है ताकि भारतीय उपयोगकर्ताओं की गूगल मैप व अर्थ पर निर्भरता खत्म हो सके।