स्वदेशी तकनीकों के विकास के लिए इसरो ने मांगे शोध प्रस्ताव
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इसरो ने स्वदेशी तकनीकों के विकास के लिए प्रस्तावों को आमंत्रित किया। मानव अंतरिक्ष कार्यक्रम निदेशालय ने 18 संभावित प्रौद्योगिकी विकास क्षेत्रों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए। इन क्षेत्रों में पृथ्वी की निचली कक्षा में मानव को जीवित रखने की तकनीक, विकिरण, अंतरिक्ष में भोजन, हवायुक्त रहने की जगह, कचरा प्रबंधन, लाइफ सपोर्ट सिस्टम आदि की तकनीकों पर शोध होगा। जबकि पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान 2022 में लांच होगा।