अमेरिका से तनाव के बीच ईरान ने लांच किया देश का पहला सैन्य सेटेलाइट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका के साथ तनाव के बीच ईरान ने बुधवार को एक सैन्य सेटेलाइट लांच किया है। जिससे सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। ईरान को अपने पहले सैन्य सैटेलाइट लॉन्चिंग में कई महीनों की नाकामी के बाद सफलता मिली है। सैटेलाइट को 'नूर' नाम दिया गया। सैटेलाइट धरती की सतह से 425 किलोमीटर ऊपर स्थापित किया गया। हालांकि प्रक्षेपण की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।