6 महीने में भारत में बंद होगा iPhone
Shortpedia
Content TeamTRAI की गाइडलाइंस न मानने पर बहुत जल्द iPhone को भारत में बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि ट्राई iPhone पर भारत में बैन लगाने जा रहा है. जिसको लेकर ट्राई एप्पल का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर सकता है. यूजर्स को अनचाहे कॉल्स और स्पेम संदेशों से बचाने के लिए ट्राई ने DND 2.0 एप्लीकेशन बनाई है. जिसे Apple अपने App Store में लिस्ट नहीं किया. जबकि ट्राई चाहता है कि वह ऐसा करें. जिसकी वजह से iPhone पर रोक लग सकती है.