x

iOS यूजर्स को मिला WhatsApp का नया बीटा वर्जन अपडेट

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

सोशल मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने iOS यूजर्स के लिए नया बीटा अपडेट लॉन्च किया है। इनका उपयोग करने के लिए बीटा प्रोग्राम यूजर होना आवश्यक है। इस नए बीटा वर्जन '2.20.40.20' में कुछ नए आइकन्स सहित शेयर शीट इंटीग्रेशन को शामिल किया गया है। साथ ही इस वर्जन में बग फिक्सेज और स्क्रीन लॉक फीचर भी इंट्रोड्यूस किया गया हैं। कम्पनी के अनुसार इससे यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।