iPhone के लिए iOS 14 लॉन्च, मिलेंगी Picture in picture, Translate App और App Clips जैसी कई सुविधाएं
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
Apple की WWDC 2020 शुरू हुई। जहां Apple ने iPhone के लिए iOS 14 लॉन्च किया। iOS 14 में ऐप लाइब्रेरी है। इससे ऐप्स को ऑर्गनाइज कर सकेंगे। होम स्क्रीन में भी बदलाव हुए। Picture in picture मोड के जरिए होम स्क्रीन पर काम करते हुए वीडियो देख सकेंगे। Translate App, Widgets on Home screen, Pinned conversation in messege और App Clips जैसी कई सुविधाएं भी iOS 14 में मिलेंगी।