पुराने किंडल ई-रीडर्स में नहीं चला पाएंगे इंटरनेट, अमेजन ने दी जानकारी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
अमेजन अपने ग्राहकों को पुराने किंडल ई-रीडर्स से जुड़ी चेतावनी दे रही है और बता रही है कि उनमें इंटरनेट काम करना बंद कर देगा। दिसंबर, 2021 के बाद से यूजर्स को उन प्रीवियस जेनरेशन किंडल्स पर कनेक्टिविटी नहीं मिलेगी, जो ई-बुक्स डाउनलोड करने के लिए 3G इंटरनेट कनेक्शन इस्तेमाल करते हैं। खासकर अमेरिका के यूजर्स पर इस बदलाव का ज्यादा असर पड़ेगा। ऐसा अपग्रेड हुए इंटरनेट नेटवर्क्स की वजह से हो रहा है।