चिप की गोपनीय जानकारी के साथ इंटेल का 20 जीबी का डाटा लीक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
एक अज्ञात हैकर ने इंटेल के नेटवर्क में सेंध लगाई और सोशल मीडिया पर 20 जीबी डाटा का एक लिंक पब्लिश किया। इंटेल बोला- जांच जारी है। कई फाइलें पहले कहीं प्रकाशित नहीं हुईं। स्विस आइटी कंसल्टेंट टिल कोट्टमन बोले- फोल्डर में पासवर्ड से सुरक्षित जिप फाइलों को Intel 123 या intel 123 पासवर्ड का इस्तेमाल करके एक्सेस कर सकते हैं। जिसे संभवत खुद इंटेल ने ही सेट किया हो।