छंटनी से इंटेल के शेयरों में आई 30 फीसदी की गिरावट, जानिए पूंजीकरण में कितना घटा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
हजारों कर्मचारियों की छंटनी के बाद चिप निर्माता कंपनी इंटेल के शेयरों में जबरदस्त गिरावट आई है। जानकारी के अनुसार, कंपनी के स्टॉक करीब 30 फीसदी गिर गए हैं, जिससे कंपनी के बाजार पूंजीकरण में लगभग 3.9 अरब डॉलर (करीब 32,682 करोड़ रुपये) की गिरावट आई। बता दें, इंटेल ने अपनी नई छंटनी के तहत कर्मचारियों की संख्या में 15 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे कंपनी के 15,000 कर्मचारियों को नौकरी गंवानी पड़ी है।