2020 से पहले सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस से लैस होंगे 40 सुखोई विमान
Deeksha Mishra
News Editorसाल 2016 में सरकार ने 40 से अधिक सुखोई विमानों में ब्रह्मोस मिसाइल को तैनात करने का फैसला किया था, लेकिन फरवरी में हुए बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद इस प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. रविवार को अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि HAL और ब्रह्मोस एयरोस्पेस लिमिटेड को इस रणनीतिक परियोजना को दिसंबर 2020 की निर्धारित समयसीमा से पहले पूरा करने को कहा गया है. इस परियोजना का मकसद IAF की युद्धक क्षमताओं को मजबूत करना है.