इंस्टाग्राम यूजर्स को दिखेंगी केवल तीन स्टोरीज, बाकियों के लिए मिलेगा 'शो ऑल' बटन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर रील्स के अलावा स्टोरीज सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर्स में शामिल है। इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को अपडेट रख सकते हैं और खास चीजें केवल 24 घंटे के लिए शेयर कर सकते हैं। हालांकि, ढेरों यूजर्स इस फीचर के साथ दर्जनों स्टोरीज पोस्ट कर स्पैम करने लगते। इसपर रोक लगाने के लिए ऐप में जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और केवल तीन स्टोरीज यूजर्स को दिखाई जाएंगी।