INS चेन्नई से हुआ ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण, लगाएगी लंबी दूरी तक निशाना
Shortpedia
Content TeamImage Credit: twitter
भारत ने नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ डिस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस दौरान मिसाइल ने अरब सागर में एक लक्ष्य पर निशाना लगाया। मिसाइल ने उच्च-स्तरीय और अत्यंत जटिल युद्धाभ्यास करने के बाद लक्ष्य को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक लक्षित लिया। बता दें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल 400 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक अपने टारगेट को आसानी से निशाना बना सकती है।