एनटीपीसी रामागुंडम में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
भारत की सबसे बड़ी तैरती सौर ऊर्जा परियोजना अब पूरी तरह से चालू हुई। एनटीपीसी ने 1 जुलाई से रामागुंडम, तेलंगाना में 100 मेगावाट रामागुंडम तैरती सौर पीवी परियोजना में से 20 मेगावाट की अंतिम भाग क्षमता के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की। रामागुंडम में 100 मेगावाट की सौर पीवी परियोजना के संचालन के साथ, दक्षिणी क्षेत्र में तैरती सौर क्षमता का कुल वाणिज्यिक संचालन बढ़कर 217 मेगावाट हो गया।