भारत में डाटा लोकलाइजेशन की मांग को FB CEO जकरबर्ग ने बताया 'रिस्की'
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
फेसबुक डाटा लीक विवादों के बाद भारतीय नागरिकों के डाटा की चिंता करते हुए फेसबुक को कहा गया था कि वे भारतीयों का डाटा देश में ही सेव करें. इस मांग पर शनिवार को फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा कि डेटा को लोकल लेवल पर स्टोर करने की भारत की मांग समझी जा सकती है, लेकिन यदि ऐसा किया गया तो दुनिया के कई तानाशाही देशों की ओर से भी इसकी मांग की जा सकती है.