मिशन गगनयान के लिए 12 पायलटों के नाम पर मुहर, रूस में होगी ट्रेनिंग
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Indian Air Force
मिशन गगनयान के लिए भारतीय वायुसेना के 60 में से 12 पायलटों को शॉर्टलिस्ट किया गया। कईयों को दांतों में रोग के चलते बाहर किया गया। अब इन 12 पायलटों की ट्रेनिंग रूस के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट केंद्र में होगी। इनमें से 7 की ट्रेनिंग पहले और 5 की ट्रेनिंग बाद में होगी। इन 12 पायलटों में से भी 4 पायलट चयनित होंगे। जिसके बाद 2 पायलट अंतरिक्ष में जाएंगे।