भारतवंशी छात्र ने बनाया अनोखा चैंबर, घबराहट के समय भावनाएं काबू करने में करेगा मदद
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
अमेरिका में एक भारतीय ने सार्वजनिक स्थान पर अत्यधिक घबराहट महसूस होने पर इस्तेमाल कर सकने वाला चैंबर तैयार किया है। इसके इस्तेमाल से भावनाओं पर काबू पाने में मदद मिलने का दावा किया गया है। 32 वर्षीय कार्तिकेय मित्तल ने इसे तैयार किया है। किसी त्रासदीपूर्ण घटना के बाद तनाव के कारण पैदा होने वाले मानसिक विकार से निपटने में मदद करने के लिए इस चैंबर को तैयार किया गया है।