स्टार्ट-अप ने एआई-आधारित रक्त परीक्षण किया विकसित, 32 प्रकार के कैंसर होंगे डिटेक्ट
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: desiblitz
गुरुग्राम स्थित स्टार्ट-अप प्रीडोमिक्स ने एआई रक्त परीक्षण बनाया है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में 32 प्रकार के कैंसर का पता लगा सकता है। परीक्षण, ओंकोवेरिक्स-एफ, मेटाबोलॉमिक्स और एआई को कैंसर के संकेतों की पहचान करने के लिए जोड़ता है। यह 10,000 लोगों के साथ नैदानिक परीक्षणों से गुजर रहा है। महिला-विशिष्ट कैंसर के लिए इसकी कीमत 12,000 रुपये है, पुरुष कैंसर की कीमत बाद में जारी की जाएगी।