भारतीय वैज्ञानिकों ने अग्नि-5 का छठी बार किया सफल परीक्षण
Shortpedia
Content Team3 जून 2018 इतिहास में भारत के नाम एक ओर कामयाबी से दर्ज हो गयी है. आज भारतीय वैज्ञानिकों ने अग्नि-5 का उड़ीसा के समुद्र तट पर छठी बार सफल परीक्षण किया. ये मिसाइल 5 हज़ार किलोमीटर दुश्मन की सारी रणनीति को आसानी से नाकाम कर सकता है. इसी के साथ ये 1 हज़ार किलोमीटर तक न्यूक्लियर हथियार भी आसानी से ले जा सकता है. 17 मीटर लंबी इस मिसाइल का वजन 50 टन है. केंस्टर तकनीक का इस्तेमाल करने से इस मिसाइल को आसानी से कही भी रखा जा सकता है