स्किन कैंसर के इलाज के लिए भारतीय वैज्ञानिकों ने इजाद की नैनोफाइबर वाली बैंडेज
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
आईआईएससी ने स्किन कैंसर के इलाज के लिए चुंबकीय नैनोफाइबर वाली नॉन-इनवेस्टिव बैंडेज विकसित की है। इसमें चुंबकीय नैनो फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जो सीधे प्रभावित कैंसर कोशिका को गर्मी दे कर उसे समाप्त करने में मदद कर सकती है। दरअसल त्वचा का कैंसर मुख्य रूप से सूर्य से निकलने वाली पराबैगनी किरणों के ज्यादा देर तक संपर्क में रहने के कारण होता है।