पहली बार स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' ने की 'INS विक्रमादित्य' पर सफल लैंडिंग
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
पहली बार शनिवार को नौसेना के स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस ने विमानवाहक पोत INS विक्रमादित्य पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है. इस बात की जानकारी इंडियन नेवी की ओर से मिली है. बता दें कि DRDO द्वारा बनाया गया यह एयरक्राफ्ट अरेस्टर वायर की मदद से उतारा गया. साथ ही इस सफल लैंडिंग के बाद भारत दुनिया का छठा ऐसा देश बन गया है जिसने विमानवाहक पोत पर अरेस्टेड लैंडिंग कराई हो.