बंद हो रही है भारतीय मेसेजिंग ऐप हाइक स्टिकर चैट, CEO ने दी जानकारी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Newsbyte
पूरी तरह से भारत में तैयार की गई चैटिंग सर्विस हाइक स्टिकरचैट को इस महीने बंद कर दिया जाएगा। कंपनी के CEO कविन भारती मित्तल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। कविन ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि हाइक स्टिकर चैट ऐप को जनवरी, 2021 में बंद किया जा रहा है। दरअसल, 'मेड इन इंडिया' चैटिंग ऐप उतनी सफल नहीं रही, जिसकी उम्मीद कंपनी ने की थी।