x

इस भारतीय हैकर ने एक बग ढूंढ कर कमाए एक साल में 89 लाख रूपये

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आजकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम की सुरक्षा के लिए एथिकल हैकरों की मांग बढ़ती ही जा रही है. इसी एथिकल हैकिंग की लिस्ट में नॉर्थ इंडिया के 23 साल के शिवम वशिष्ठ का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले साल केवल एक बग ढूंढकर 89 लाख रुपये कमाए हैं. शिवम सैन फ्रांसिस्को के हैकर वन प्रोग्राम नाम के ग्रुप से जुड़े हुए हैं और यह ग्रुप सोशल साइट्स के लिए बग ढूंढती है.