इंडियन आर्मी ने लॉन्च किया वॉट्सऐप का विकल्प SAI
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
'आत्मनिर्भर भारत' मिशन के तहत इंडियन आर्मी ने हाल ही में एक मैसेजिंग ऐप बनाया है। इसे इंडियन आर्मी ने ही लॉन्च किया है। इस मेसेजिंग ऐप्लिकेशन को Secure Application for the Internet यानी SAI नाम दिया गया है। ऐप एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ऐंड-टू-ऐंड सिक्यॉर वॉइस, टेक्स्ट और विडियो कॉलिंग सुविधा देता है। कल डिफेंस मिनिस्ट्री ने ये जानकारी दी। ये ऐप वॉट्सऐप, टेलिग्राम, SAMVAD और GIMS जैसा ही है।