इंटरनेट बंद करने के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: kannada.asianetnews.com
भारत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के मामले में विश्व में पहले पायदान पर है। इस साल अब तक सरकार द्वारा देश के अलग-अलग हिस्सों में 121 बार इंटरनेट बंद किया जा चुका है। दिल्ली के सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर की ‘फ्रीडम ऑन द नेट - 2018’ रिपोर्ट में भारत को 43 अंक मिले। पिछले साल ये आंकड़ा 41 था। 0 से 100 तक के इस पैमाने में जिस देश को जितने ज्यादा अंक मिलते हैं, इंटरनेट की आजादी पर उतनी ही बंदिशें होती हैं। इस लिहाज से भारत टॉप पर है।