x

भारत ने अपनी महत्वाकांक्षी मिसाइल ब्रह्मोस का बालेश्वर में किया सफल परीक्षण

Shortpedia

Content Team

भारत ने अपनी सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का आज 11:40 मिनट पर बालेश्वर में सफल परीक्षण किया गया. ये मिसाइल जमीन से जमीन पर वार करेगी. इस मिसाइल की लंबाई 8.4 मीटर तो चौड़ाई 60 मीटर है. इस मिसाइल में 300 किलोग्राम तक वजन ढोने की क्षमता है. इस मिसाइल के अंदर वैज्ञानिकों ने इस प्रकार की तकनीक इस्तेमाल की है कि इसे किसी भी दिशा में आराम से भेजा जा सकता है. इस मिसाइल का इसे पहले परीक्षण 12 जून 2001 को बालेश्वर से ही किया गया था.