x

भारत ने Agni Prime मिसाइल का किया सफल परीक्षण, मिनटों में चीन-पाकिस्तान की निकलेगी हेकड़ी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: ANI

भारत ने आज परमाणु क्षमता वाली अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया. गवर्नमेंट ऑफिसियल्स ने बताया कि उड़ीसा के बालासोर तट से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. अग्नि प्राइम अग्नि श्रेणी की मिसाइलों में एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है. यह एक कनस्तर आधारित मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,000 से 2,000 किलोमीटर के बीच है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ को सफल उड़ान परीक्षण के लिए बधाई दी.