भारत ने गूगल को भेजा पत्र, ऑनलाइन जुआ वाले विज्ञापनों पर रोक लगाने को कहा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने गूगल इंडिया को पिछले हफ्ते भेजे पत्र में विदेशी कंपनियों के ऑनलाइन जुआ वाले विज्ञापन रोकने को कहा। कंपनी से कहा गया है कि वह फेयरप्ले, परीमैच, बेटवे जैसे सर्च रिजल्ट्स और यूट्यूब जैसे बेटिंग प्लेटफॉर्म्स से प्रत्यक्ष या परोक्ष सभी तरह के विज्ञापन तुरंत हटा दे। एजेंसी की ओर से सरकारी दस्तावेज और तीन स्रोतों के हवाले से चार दिसंबर को रिपोर्ट दाखिल की गई।