चीन को दरकिनार कर 5G टेक्नोलॉजी डेवलप करेंगे, भारत, इजराइल और अमेरिका
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
भारत, अमेरिका और इजराइल 5G कम्युनिकेशन नेटवर्क पर मिलकर काम करेंगे। तीनों देशों के तीन टेक्नोलॉजी हब में इस टेक्नोलॉजी पर रिसर्च होगा। यह हब बेंगलुरु, सिलिकॉन वैली और तेल अवीव होंगे। इसके साथ ही दो महीने पहले अमेरिका ने ब्राजील से साफ कहा था, 'वो 5जी नेटवर्क कॉन्ट्रैक्ट चीनी कंपनी हुबेई को न दे।' बता दें तीनों देश कतई नहीं चाहते कि चीन की कंपनियां इस मामले में विस्तार करें।