भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर, फ्रांस के बाद अब अमेरिका ने भी सराहा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Twitter
सौर ऊर्जा सयंत्र परियोजना शुरू करने पर अब फ्रांस के साथ अमेरिका ने भी भारत के इस कदम की सराहना की है अमेरिकी विदेश मंत्रालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत की तरफ से उठाया गया सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कदम बहुत सराहनीय है और वह भी भारत के साथ काम करना चाहते है। फिलहाल सौर ऊर्जा गठबंधन में ऐसे 121 देश शामिल है जहां पर अच्छी धूप खिलती है।