अंतरिक्ष की वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की है दो प्रतिशत हिस्सेदारी, अब होगा इजाफा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
भारत अंतरिक्ष की वैश्विक अर्थव्यवस्था में दो प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। लेकिन जल्द हिस्सेदारी आठ प्रतिशत होगी। भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (इन-स्पेस) के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका के मुताबिक, इसरो की भूमिका नई तकनीकें विकसित करने, बुनियादी ढांचा व ऐसा वातावरण बनाने में रहेगी जो क्षेत्र के व्यावसायिक पहलू को आगे बढ़ा सके। इसरो जल्द श्रीहरिकोटा में तीसरा प्रक्षेपण स्थल और तूतीकोरिन में स्पेसपोर्ट भी विकसित करेगा।