जुलाई में होगा भारत-फ्रांस के बीच सबसे बड़ा आसमानी युद्धाभ्यास, फ्रेंच राफेल से भिडे़गा सुखोई-30
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: dassault-aviation
इस साल जुलाई के महीने में भारत और फ्रांस की वायुसेना आसमान में युद्धाभ्यास करेंगी. जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होने जा रहे गरुण-6 युद्धाभ्यास 2 हफ्ते तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास में भारत के सुखोई -30 विमान को फ्रांस के राफेल फाइटर के साथ आजमाया जाएगा. इस आसमानी युद्ध में इंडियन एयरफोर्स 10 सुखोई, 30 फाइटर जेट्स, हवा में विमान में ईंधन भरने वाला टैंकर IL-78 और IL-76 लेकर जा रही है.