अगले साल न्यू ईयर पर मिलेगी आपको वाटर मेट्रो की सौगात
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: metrorailnews.in
साल 2019 दिसंबर तक आप देश की पहली वाटर मेट्रो में सफर का लुत्फ उठा पाएंगे, क्योंकि केरल के कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड ने यह योजना बनाई है. यह योजना दो तरह की नौकाओं पर आधारित है और इसमें 76किमी की दूरी में 15 रास्तों पर यह मेट्रो चलाई जाएगी. वाटर मेट्रो के निर्माण में 819 करोड़ रुपये लागत आएगी. यह मेट्रो इको फ्रेंडली होगी और बैटरी से चलेंगी. इस मेट्रो से करीब 1 लाख लोगों को फायदा होगा. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में जर्मनी मदद करेगा.