स्पैम कॉल में चौथे नंबर पर भारत, इस साल एक ही स्पैमर ने किए 20 करोड़ से ज्यादा कॉल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में इस साल एक स्पैमर ने 20.2 करोड़ कॉल किए। इस स्पैमर ने एक दिन में 6.64 लाख और हर घंटे 27 हजार कॉल करके भारतीयों को परेशान किया। ट्रूकॉलर ने 30 करोड़ यूजर्स की 37.8 अरब स्पैम कॉल को पहचानकर ब्लॉक किया। 2021 में स्पैम कॉल्स में 93.5% हिस्सेदारी सेल्स कॉल की रही। भारत स्पैम कॉल में चौथे नंबर पर रहा।