भारत मे बढ़ रही है एटीएम की संख्या, मोबाइल बैंकिंग के जरिए लेनदेन में भी इजाफा
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
अब भारत मे भी लोग इलेक्ट्रॉनिक मुद्रा को ज़्यादा तवज्जों देने लगे है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, 2011 में जहां देश में कुल एटीएम की संख्या 75 हजार 600 थी, वहीं 2017 में यह बढ़कर दो लाख 22 हजार 500 हो गई। वहीं मई 2019 तक देश में 2,27,227 एटीएम हैं। इसके साथ ही मई 2019 में मोबाइल बैंकिंग के जरिए 4,850.08 अरब रुपये का लेनदेन हुआ है।