9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों की बंद होगी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: news ncr
बिना वेरिफिकेशन के 9 से ज्यादा सिम कार्ड रखने वालों के लिए DoT का नया सिम कार्ड नियम 7 दिसंबर 2021 से देशभर में लागू हो गया था। DoT ने इसके लिए 45 दिनों का वक्त दिया, जो आज खत्म हो गई है। इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग के लिए 30 दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया। कॉल से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है।