इस तरह लोगो ने खुद बनाया अपने गांव को स्मार्ट, अब महिलाओं की अलग जिम बनाने की तयारी
jyoti ojha
News EditorImage Credit: shortpedia
मोगा जिले के रणसिंह कलां गांव के लोगों ने अपनी कोशिशों से ही गांव को स्मार्ट बना दिया है। इस गांव में अब आपको न तो कहीं गंदगी दिखेगी, न ही कहीं कच्ची गलियां मिलेंगी, गांव में 5 करोड़ की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया गया है और इसका 80% खर्च खुद गांव के लोगों ने ही उठाया है। अब यहाँ महिलाओं के लिए अलग जिम और एक स्मार्ट प्राइमरी स्कूल बनाने की तैयारी चल रही है|