डिजिटल दुनिया के जमाने में अब इन वेबसाइट्स से ले सकते हैं कानूनी सलाह
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
डिजिटल दुनिया के जमाने में अब वकीलों से सलाह-मश्वरा लेना भी ऑनलाइन हो गया है। कई सारी वेबसाइट्स के जरिए हर मामले के लिए वकीलों की बुकिंग कर सकते हैं। जिनमें Legistify, lawrato, Win My Case, vakil search, जैसी वेबसाइट्स के जरिए आप किसी भी वकील से सलाह ले सकते हैं, केस को लेकर फ्री चैट कर सकते हैं, और आप अपनी जेब के हिसाब से वकील को हायर कर सकते हैं।