x

इंडोनेशिया में सरकारी अफसरों की जगह अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस राेबाेट करेंगे काम

jyoti ojha

News Editor
Image Credit: shortpedia

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कैबिनेट की बैठक के बाद कहा कि आर्थिक हालात दुरुस्त करने के लिए उनके सचिवालय और कार्मिक मंत्रालय में अधिकारियों की चार में से दो रैंक हटाकर उनकी जगह एआई का उपयोग शुरू कर दिया जाएगा जिसके बाद अब अगले साल से सरकारी अफसरों की जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से युक्त राेबाेट काम करते दिखेंगे। विडोडो का कहना है कि इस फैसले से नौकरशाही चुस्त होगी और विदेशी निवेश बढ़ेगा।