चीन में बिगड़े रोबोट ने कर्मचारी के शरीर में घुसाई 10 रॉड
Shortpedia
Content TeamImage Credit: dainik jagran
आज आधुनिकता के समय में वैज्ञानिक कितना ही नई नई चीजों का अविष्कार कर ले लेकिन वह उन चीजों में भावनाएं नही डाल सकते. इसका जीता जागता उदाहरण उस समय मिला जब एक चीन की फैक्ट्री में रोबोट बेकाबू हो गया और उसने एक कर्मचारी के शरीर में लोहे की 10 रॉड घुसा दी. ये सभी रॉड एक फुट लंबी थी. डॉक्टरों ने कई घंटे की मशक्कत के बाद उसकी जान बचाई. इससे पहले भी रोबोट के बिगड़ने के कई किस्से दुनिया के सामने आ चुके है. जो हमे इनसे सावधान रहने का इशारा देते है