x

चंद्रयान-2 में RR CAT की अहम भूमिका, उपलब्ध कराए थे चंद्रमा से निकलने वाले रेडिऐशन

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

इसरो के चर्चित चंद्रयान-2 मिशन में RR CAT की भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की खबर सामने आई। RR CAT के 37वें स्थापना दिवस पर कैट के निदेशक डॉ. देवाशीष दास ने बताया, 'ISRO द्वारा चंद्रमा पर मौजूद रेडिऐशन के परीक्षण के लिए बनाए गए डिटेक्टर्स की क्षमताओं का परीक्षण ISRO के वैज्ञानिकों ने कैट में ही किया था। उन्होंने बताया, 'फिलहाल कैट कई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है।'