सड़क हादसों में तुरंत मिले मुआवजा, इसके लिए जल्द बनेगा ऑनलाइन प्लेटफार्म
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
बहुत जल्द ऐसा ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू होगा जिसमें सड़क हादसों को पीड़ितों, पंचाटों, पुलिस और सभी 26 बीमा कंपनियों को एक साथ जोड़ा जाएगा। ये प्लेटफॉर्म सड़क हादसों के दौरान मिलने वाले मुआवजे के मामलों के त्वरित निपटान को सुनिश्चित करेगा। SC के निर्देश पर केंद्र एक ऑनलाइन ऐप बना रहा है जहां पीड़ित लोग अपने दावे दर्ज करा सकेंगे। दूसरी तरफ पुलिस, दुर्घटना की रिपोर्ट अपलोड कर सकती है।