IIT मद्रास के पूर्व छात्रों ने बनाया हाईटेक रिस्ट बैंड, कोरोना के शुरुआती संक्रमण का चलेगा पता
Gaurav Kumar
News EditorImage Credit: Shortpedia
IIT मद्रास के पूर्व छात्रों के स्टार्टअप "म्यूज वियरेबेल्स" ने एक ऐसा रिस्ट बैंड बनाया है जो कोरोना के शुरुआती लक्षणों की जानकारी दे सकता है। इसमें शरीर के तापमान, हृदय गति और एसपीओ 2 को जांचने के लिए सेंसर लगाए गए हैं। मोबाइल से जुड़ने वाला यह बैंड हॉटस्पॉट जोन की भी जानकारी देगा। 3500 की कीमत वाले इस बैंड को अगस्त तक 70 देशों में लॉन्च किया जाएगा।