अब इंजेक्शन लगवाते समय नहीं होगा दर्द, आईआईटी खड़गपुर ने बनाई माइक्रोनीडल
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
आईआईटी खड़गपुर के इलेक्ट्रिकल कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के शोधकर्ताओं ने उच्च शक्ति ग्लास कार्बन माइक्रोनीडल तैयार की है, जो त्वचा में प्रतिरोधी बलों का सामना कर सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि सिर्फ सूक्ष्म सूई के व्यास के आकार को कम किया, साथ ही उसकी मजबूती भी बढ़ा दी ताकि त्वचा में चुभने के दौरान नीडल टूट ना जाए। भविष्य में इस सूक्ष्म सूई को कोविड 19 वैक्सीनेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।